Ludhiana Station पर यात्रियों के लिए खास सुविधा, नहीं खाने पड़ेंगे धक्के...

Edited By Vatika,Updated: 21 Nov, 2024 10:44 AM

special facility for passengers at ludhiana station

यात्रियों के रश को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

लुधियाना: रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेने की सुविधा के लिए 4 नई ए.टी.वी.एम. मशीन लगाई गई है। सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि यात्रियों के रश को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

लुधियाना के बाद जल्द ही फिरोजपुर कैंट, ढंडारी कलां, फगवाड़ा, जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, ब्यास, अमृतसर, पठानकोट जंक्शन, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी, शहीद कप्तान तुषार महाजन, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशनों पर भी नई ए.टी.वी.एम. मशीन लगाई जाएंगी। ए.टी.वी.एम. मशीन से अनारक्षित टिकट खरीदना बहुत ही आसान और सुगम है। रेलयात्री को रेलवे काऊंटर से अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और छुट्टे पैसों की समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।

सैनी ने बताया कि अनारक्षित टिकट खरीदने हेतु रेलयात्री ए.टी.वी.एम. सहायक से संपर्क करें अथवा अपना स्मार्ट कार्ड बुकिंग काऊंटर से बनाए अथवा क्यू.आर. कोड स्कैन करके भी सरल तरीके से डिजिटल भुगतान कर अपनी यात्रा टिकट ले सकते हैं। ए.टी.वी.एम. से टिकट खरीदने के लिए सबसे पहले यात्री को जिस स्टेशन की टिकट खरीदनी है, उस स्टेशन को मैप या उसका नाम लिखकर भी चुन सकते हैं। स्टेशन चुनने के बाद यात्री को ट्रेन के जिस क्लास में सफर करना है, उस क्लास को चुनना होगा। इसके बाद टिकट का किराया भुगतान करना होगा। इसके बाद मशीन से प्रिंटेड टिकट निकलकर बाहर आ जाएगी। इस मशीन के द्वारा यात्री मासिक सीजन टिकट (एम.एस.टी.) का नवीनीकरण तथा प्लेटफार्म टिकट भी ले सकते हैं। रेलयात्री टिकट का वास्तविक मूल्य का भुगतान कर सुगमतापूर्वक अपनी टिकट ले सकेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!