Edited By Vatika,Updated: 17 Apr, 2021 01:55 PM

मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है, चिंता की कोई बात नहीं है
चंडीगढ़ः कोविड टीकाकरण मुहिम के लिए पंजाब सरकार के ब्रांड एम्बैसेडर व प्रवासी कामगारों के मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
🙏 pic.twitter.com/ZRkapUQXFK
— sonu sood (@SonuSood) April 17, 2021
उक्त जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह कोरोना पॉजिटिव है। उन्होंने लिखा कि मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है, चिंता की कोई बात नहीं है... उलटा अब मेरे पास पहले से ज्यादा समय रहेगा.. आपकी मुश्किलों को ठीक करने का।.. याद रहे, कोई भी तकलीफ... मैं हमेशा आपके साथ हूं।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सोनू सूद को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें कोविड टीकाकरण मुहिम के लिए पंजाब सरकार के ब्रांड एम्बैसेडर बनाया था। सोनू सूद ने मुख्यमंत्री से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की थी।