बीमार पिता को अस्पताल मिलने जा रहे इकलौते बेटे की रास्ते में मौत, 6 महीने पहले हुआ था विवाह

Edited By Tania pathak,Updated: 30 Oct, 2020 10:32 AM

son died on the way married 6 months ago

बीती रात हादसे का शिकार सतीश को जालंधर लेकर जाने के लिए भोगपुर के अस्पताल की तरफ से पुलिस को एंबुलेंस गाड़ी न दी गई, जिस कारण मृतक की लाश दो घंटे बीच सड़क पड़ी रही। आखिर,,,

भोगपुर (सूरी): बुधवार देर रात जालंधर-जम्मू राष्ट्रीय मार्ग पर भोगपुर शहर के वार्ड डाली सामने सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो जाने की ख़बर है। जानकारी अनुसार बुधवार देर रात सतीश कुमार उर्फ रिंकू (23) पुत्र भजन सिंह, जिसके पिता भजन सिंह किसी बीमारी के कारण जालंधर के एक निजी अस्पताल में उपचारधीन थे, को मिलने के लिए अपने मोटरसाईकल पर सवार होकर भोगपुर से जालंधर की तरफ जा रहा था। सतीश, जो अपने माँ-बाप का इकलौता पुत्र है, जब भोगपुर के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन के साथ टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सतीश कुमार ने हादसे वाली जगह पर ही दम तोड़ दिया। एकत्रित हुए लोगों ने इसकी सूचना भोगपुर पुलिस को दी और थानेदार सतपाल सिंह बाजवा घटना वाली जगह पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस की तरफ से इस हादसे संबंधी मृतक सतीश के चाचा करनैल सिंह के बयानों अंतर्गत कार्यवाही की गई है। करनैल सिंह ने इस हादसे को कुदरती बताया है और कोई कार्यवाही करवाने से इंकार कर दिया। पुलिस की तरफ से धारा 174 के अंतर्गत कार्यवाही कर सतीश का शव परिवार को सौंप दिया है।

6 महीने पहले ही हुआ था विवाह
सतीश का 6 महीने पहले ही विवाह हुआ था। उसके पिता भजन सिंह दिल की बीमारी से पीड़ित हैं और उनका जालंधर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

एक महीने से पुलिस पैटरोलिंग गाड़ी बंद, एंबुलेंस न आने के कारण दो घंटे सड़क में पड़ी रही लाश
पंजाब सरकार के निर्देशों अनुसार पुलिस प्रशासन की तरफ से नाके तक पुलिस पैटरोलिंग गाड़ी नंबर 16 कई साल पहले शुरू की गई थी। इस पैटरोलिंग गाड़ी का स्टाफ कोई भी सड़क हादसे पर तुरंत मौके पर पहुंच जाता था और ज़ख़्मियों को तुरंत अस्पतालों में पहुंचा दिया जाता था। पिछले एक महीने से पुलिस प्रशासन की तरफ से इस मार्ग पर चलने वाली पैटरोलिंग गाड़ी नंबर 16 को बंद कर दिया गया है। बीती रात हादसे का शिकार सतीश को जालंधर लेकर जाने के लिए भोगपुर के अस्पताल की तरफ से पुलिस को एंबुलेंस गाड़ी न दी गई, जिस कारण मृतक की लाश दो घंटे बीच सड़क पड़ी रही। आखिर भोगपुर के अस्पताल के प्रबंधकों ने जालंधर गई अपनी ऐंबलैंस को वापस मंगवा कर मृतक की लाश को जालंधर सिविल अस्पताल भेजा। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!