Garment Showroom मे भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर

Edited By Vatika,Updated: 24 Jun, 2022 12:57 PM

short circuit in garment showroom

थाना मॉडल टाउन के इलाके चार गमभा चौंक के पास शुक्रवार सुबह शॉट सर्किट से गारमेंट्स शोरूम

लुधियाना(ऋषि ): थाना मॉडल टाउन के इलाके चार गमभा चौंक के पास शुक्रवार सुबह शॉट सर्किट से गारमेंट्स शोरूम मे आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धा रना कर लिया, पता चलते ही घटनास्थाल पर पहुंची पुलिस दमकल विभाग के साथ बचाव कार्यों मे जुट गई, दोपहर 1 बजे तक आग पर पुरी तरह काबू नही पाया जा सका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे लकी टॉवल हाउस के ग्राउंड फ्लोर मे अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई, इससे पहले कुछ समझ पाते आग ने ऊपर बनी 2 मंजिलों को भी अपनी चपेट मे ले लिया,आगजनी के समय किसी तरह स्टाफ ने बाहर आकर अपनी जान बचाई. शोरूम के अंदर काफी महगा सामान बताया जा रहा है, जो पुरी तरह जकलर राख हो चूका है, अंदर लकड़ी का फर्नीचर होने के कारण भी आग जल्दी से फैल गई, समाचार लिखे जाने तक फायर बिग्रेड की 15 से ज्यादा गाड़िया बचाव कार्यों मे लग चुकी थी

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!