Edited By Kalash,Updated: 29 Jul, 2025 12:18 PM

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है
बठिंडा (विजय) : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसमें युवती ने गहनों की दुकान से सोना चोरी कर अपने जीजा के जरिए बेचकर 2 प्लॉट खरीद लिए, जिस पर पुलिस ने जांच के दौरान दोनों पर केस दर्ज कर लिया है। यह पूरा घटनाक्रम सुनियोजित तरीके से लंबे समय से चल रहा था, जहां युवती रजनी ने एक स्थानीय ज्वैलरी शोरूम में कर्मचारी के तौर पर काम करते हुए बड़ी मात्रा में सोने के गहने चोरी किए और उन्हें अमृतसर में ज्वैलर का काम करने वाले अपने जीजा हरजिंदर सिंह को भेजती रही, जो उसे आगे बेचकर रकम खड़ी करता रहा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जीजा हरजिंदर सिंह इन गहनों को अपनी दुकान के माध्यम से बेच देता था और उससे मिली रकम में से 70 प्रतिशत पैसा वापस अपनी साली रजनी को भेज देता था। चोरी से प्राप्त इसी धनराशि से रजनी ने बठिंडा शहर में 2 प्लॉट खरीदे और अन्य संपत्तियों में भी निवेश किया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि और किन संपत्तियों में यह अवैध पैसा लगाया गया है।
यह मामला तब सामने आया, जब लगभग 12 दिन पहले थाना कोतवाली में स्थानीय ज्वैलर ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी दुकान पर काम करने वाली रजनी सोने के गहनों की चोरी कर रही है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने युवती को हिरासत में लिया और उससे गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान युवती ने चोरी की बात स्वीकार की और पूरे नैटवर्क का पर्दाफाश कर दिया।
रजनी के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसके जीजा हरजिंदर सिंह को भी केस में नामजद कर लिया। थाना कोतवाली के एस.एच.ओ. परमिंदर सिंह ने बताया कि हरजिंदर सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा, साथ ही रजनी द्वारा खरीदी गई संपत्तियों की जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि कहां-कहां पर चोरी का पैसा लगाया गया है।
पुलिस रिमांड पर कई चौंकाने वाले खुलासे
रजनी को अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया हुआ है। रिमांड के दौरान युवती कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि लंबे समय से इस कार्य को अंजाम दे रही थी और प्रत्येक बार चोरी किए गहनों को छिपाकर सीधे अमृतसर भेज देती थी। जीजा द्वारा गहनों की बिक्री के बाद रकम का बड़ा हिस्सा रजनी को भेजा जाता था, जिससे वह आलीशान जीवन जी रही थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here