Edited By Urmila,Updated: 09 Aug, 2024 03:21 PM
कैलाश सिनेमा के नजदीक उक्त बैकरी में एक अंडा बेचने वाले सप्लायर द्वारा भारी मात्रा में अंडे ले जाने की वीडियो वायरल हुई।
लुधियाना : शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के प्रदेश महासचिव गौतम सूद के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिलाधीश कार्यालय पहुंचा जिसमें पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा, सरपरस्त अमर टक्कर, जिला प्रधान नितिन घंड व कार्यकारी जिला प्रमुख वरुण खन्ना विशेष रूप से शामिल हुए। शिवसेना के शिष्टमंडल द्वारा जिला प्रशासन के सुपरिंटैंडैंट यशपाल शर्मा को जिलाधीश के नाम एक शिकायत पत्र सौंपा जिसकी जानकारी देते हुए शिवसेना नेताओं ने बताया कि गत कई वर्षों से महानगर में बेकरी का संचालन कर रहे व्यक्तियों द्वारा ग्राहकों को शुद्ध शाकाहारी केक सहित अन्य खाने-पीने का सामान बेचने का दावा करने के बीच उनकी बेकरी में अंडे ले जाने की वीडियो वायरल से उक्त बेकरी से शाकाहारी समझकर सामान खरीदने वाले लोगों में काफी रोष है।
बता दें कि कैलाश सिनेमा के नजदीक उक्त बैकरी में एक अंडा बेचने वाले सप्लायर द्वारा भारी मात्रा में अंडे ले जाने की वीडियो वायरल हुई। उक्त शिवसेना नेताओं ने जिला प्रशासन से उक्त बेकरी के मालिकों पर कानूनी कार्रवाई करने व बेकरी का लाइसैंस रद्द करने की मांग की है। वहीं देखने में आया है कि हर वर्ष बेकरी संचालकों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष केक तैयार किए जाते हैं जिसमें अंडे का प्रयोग कर सनातन धर्म प्रेमियों की आस्था से खिलवाड़ किया जाता है। उन्होंने प्रशासन से बेकरी संचालकों को बिना अंडे के केक तैयार करने के निर्देश जारी करने की मांग की है ताकि हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों पर लगाम कसी जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here