Edited By Kalash,Updated: 15 Dec, 2025 04:22 PM

बस्तियात इलाके में पूर्व विधायक तथा मौजूदा भाजपा नेता शीतल अंगुराल के भतीजे विकास अंगुराल की हत्या करने वाले रवि उर्फ कालू को थाना 5 की पुलिस ने माननीय अदालत में पेश किया।
जालंधर (शौरी): बस्तियात इलाके में पूर्व विधायक तथा मौजूदा भाजपा नेता शीतल अंगुराल के भतीजे विकास अंगुराल की हत्या करने वाले रवि उर्फ कालू को थाना 5 की पुलिस ने माननीय अदालत में पेश किया। पुलिस ने उसका अदालत से 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है। एस.एच.ओ. यादविंदर सिंह राणा ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर बस्तियात इलाके में पड़ी सन सिटी के पास से कालू को सूचना के आधार पर बड़ी प्लानिंग के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस जवान सादे कपड़ों में कालू को पकड़ने गए थे, कालू जालंधर से भागने की फिराक में था।
पुलिस ने उसके पास से वारदात में प्रयुक्त तेजधार हथियार बरामद कर लिया है। प्रारंभिच पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों में दोस्ती थी और वारदात वाले दिए कालू ने शराब अधिक पी रखी थी और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। गिरफ्तार आरोपी रवि का कहना है कि विकास ने उसके बाल पकड़े और विवाद किया। कालू के मुताबिक शराब अधिक पी होने के कारण उसने तेजधार हथियार से विकास पर हमला किया। वहीं एस.एच.ओ. यादविंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे प्रिंस, करण उर्फ ताऊ निवासी बस्ती दानिशमंदां की जल्द गिरफ्तारी होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here