Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Dec, 2025 01:04 AM

देहात पुलिस द्वारा लोहियां क्षेत्र में परिवार के सदस्यों को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
जालंधर (शौरी): देहात पुलिस द्वारा लोहियां क्षेत्र में परिवार के सदस्यों को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
जांच में पता चला है कि आरोपी सज्जन, रॉकी निवासी निकट जालंधर पब्लिक स्कूल गुरु नानक कालोनी वार्ड नंबर 1 लोहियां, अर्शप्रीत सिंह उर्फ अर्श निवासी गांव पूनियां हाल निवासी गुरु नानक कालोनी वार्ड नबंर 2 लोहिया व फरार चल रहे चौथा आरोपी राजन उर्फ रोहित निवासी वार्ड नंबर 1 लोहिया सभी कबाड़ उठाने का काम करते हैं। इसके साथ चारों आरोपी लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने के आदी हैं, खास तौर पर इनकी प्लानिंग होती थी पानी वाली मोटर की महंगी तांबे की तारे चुराने के लिए कबाड़ उठाने का ड्रामा करते थे।
इस दौरान भी चारों ने गांव कांग कलां में मोटर की तारे चोरी करनी थी लेकिन कमरे में प्रवासी मां-बेटी व उनके परिजन को देख उनका मन बहक गया और परिजनों को बंधक बनाया और मां-बेटी के साथ दुष्कर्म किया। सभी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल किया है, यह भी पता चला है कि सभी नशे के आदी हैं। चारों की आयु करीब 19 से लेकर 22 साल तक की है।