धरमसोत द्वारा कैप्टन की तुलना श्री गुरु नानक देव जी से करने पर अकाली दल की तरफ से गंभीर नोटिस

Edited By Tania pathak,Updated: 26 Oct, 2020 01:04 PM

serious notice from akali dal on dharamsot

उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि साधु सिंह धरमसोत की तरफ से किए भ्रष्टाचार के लिए मुख्यमंत्री ने उनको क्लीनचिट देकर उनके धब्बे धोने की कोशिश चाहे की है...

चंडीगढ़ (अश्वनी): शिरोमणी अकाली दल ने कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धरमसोत की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तुलना श्री गुरु नानक देव जी के साथ करने की बेअदबी का गंभीर नोटिस लिया और पार्टी ने मांग की कि साधु सिंह धरमसोत को तुरंत बरख़ास्त कर उस खिलाफ धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का केस दर्ज किया जाए। यहां जारी बयान में पार्टी के सीनियर मित्र प्रधान और वक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक घटना है कि साधु सिंह धरमसोत ने सभी मंत्रियों की हाज़िरी में मुख्यमंत्री की तुलना श्री गुरु नानक देव जी के साथ की है परन्तु इसके बावजूद मौके पर उपस्थित मुख्यमंत्री या उनके किसी भी मंत्री ने धरमसौत को इस भारी गुनाह के लिए नहीं टोका।

उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि साधु सिंह धरमसोत की तरफ से किए भ्रष्टाचार के लिए मुख्यमंत्री ने उनको क्लीनचिट देकर उनके धब्बे धोने की कोशिश चाहे की है परन्तु वह ऐस्स. सी. स्कॉलरशिप घोटाले के मुख्य आरोपी हैं और एडीशनल चीफ़ सैक्ट्री की रिपोर्ट में यह बात साबित भी हो गई है।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री की तरफ से दी क्लीनचिट के बदले साधु सिंह धरमसोत की तरफ से मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए उनकी तुलना श्री गुरु नानक देव जी के साथ कर दी। यह गुरू साहिब का अपमान है, जो सिक्ख भाईचारा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। इस बेअदबी के लिए मंत्री साधु सिंह धरमसोत खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाए, उसे मंत्री मंडल से बरख़ास्त किया जाए और धार्मिक भावनायों को चोट पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की जाए। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!