Edited By Kalash,Updated: 12 Sep, 2024 01:32 PM
यह भी पता चला है कि बुधवार को 29 संदिग्ध रोगियों के सैंपल टेस्ट किए गए और उनमें से 4 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई।
जालंधर : पंजाब में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लारवा ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में अधिक मिल रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग की एंटी लारवा टीमों को अब तक सर्वे के दौरान जिले के जिन 762 स्थानों पर लारवा मिला उनमें 457 स्थान शहरी एवं 305 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक विभाग की टीमों ने बुधवार को जिले में शहरी क्षेत्रों के 638 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 1139 घरों में सर्वे किया और उन्हें शहरी क्षेत्रों में 9 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 5 घरों से लारवा मिला। विभाग की टीमें जिले में अब तक 2,86,572 घरों का सर्वे कर चुकी है और इस दौरान उन्हें जिन 762 स्थानों पर लारवा मिला था उसे पूरी तरह नष्ट करवा दिया गया।
यह भी पता चला है कि बुधवार को डेंगू के 29 संदिग्ध रोगियों के सैंपल टेस्ट किए गए और उनमें से 4 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इनमें से 3 रोगी अन्य जिलों के रहने वाले हैं जबकि जिले की पॉजिटिव आने वाली 45 वर्षीय महिला नकोदर की रहने वाली है तथा वह सरकारी अस्पताल मे उपचाराधीन है।
मच्छर के काटने से ऐसे बचें:
. डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए जितना हो सके शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें।
. सुबह, शाम बाहर बैठते समय या टहलते समय शरीर को पूरी तरह से ढककर रखें।
. डेंगू के मौसम में खासकर बच्चों को कभी भी निक्कर और टी-शर्ट नहीं पहननी चाहिए।
. बच्चों को हमेशा मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाकर रखें, जो उन्हें डेंगू से बचाएगी।
. रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
. डेंगू बुखार से बचने के लिए घर के अंदर या बाहर मच्छरों को पनपने न दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here