Edited By Kamini,Updated: 30 Dec, 2024 03:34 PM
खनौरी बॉर्डर पर 35 दिन से लगातार आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मनाने की कोशिशें जारी हैं।
पंजाब डेस्क : खनौरी बॉर्डर पर 35 दिन से लगातार आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मनाने की कोशिशें जारी हैं। डल्लेवाल की भूख हड़ताल पर किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में आज पंजाब बंद रखा है। इन सबके बीच खनौरी बॉर्डर पर हलचल तेज होती दिख रही है वहीं पुलिस विभाग के कई सीनियर अधिकारी आज बॉर्डर पर पहुंचे हैं। जानकारी यह भी मिली है कि ये अधिकारी जल्द ही वहां मौजूद किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान भूख हड़ताल पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने पर चर्चा हो सकती है।
बताया जा रहा है कि, डीआइजी पटियाला रेंज, पूर्व एडीजीपी जसकरन सिंह, एसएसपी पटियाला रेंज मोर्चा स्थल पर पहुंच गए हैं। जिनके साथ किसानों की बैठक करने की चर्चा चल रही है। बता दें कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों कड़ी टिप्पणी की थी। सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को तुरंत अस्पताल में भर्ती होने को कहा था, जिसके बाद पंजाब पुलिस के अधिकारी लगातार डल्लेवाल और किसान नेताओं को मनाने में लगे हुए हैं। रविवार को किसान नेताओं और पुलिस अधिकारियों की बैठक भी हुई, लेकिन वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंची. जिसके बाद आज पुलिस विभाग के स्थानीय अधिकारी एक बार फिर किसान नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को इलाज के लिए उनके निर्देशों के तहत किसी भी समय पुलिस द्वारा ऑपरेशन करने की चर्चा चल रही है। सुप्रीम कोर्ट। इसको लेकर प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। सोमवार सुबह ही पातड़ां शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल वाटर कैनन वाहनों, आंसू गैस के गोले वाले वाहनों के साथ पहुंचे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here