Edited By Kamini,Updated: 10 Oct, 2024 06:47 PM
पंजाब के स्कूलों में एक बार छुट्टी का ऐलान हो गया है। इस बार छुट्टी 11 और 14 अक्तूबर कुछ ही स्कूलों में रहेगी।
पंजाब डेस्क : पंजाब के स्कूलों में एक बार छुट्टी का ऐलान हो गया है। इस बार छुट्टी 11 और 14 अक्तूबर कुछ ही स्कूलों में रहेगी। गौरतलब है कि पंजाब में पंचायती चुनाव 15 अक्तूबर को होने जा रहे हैं। इसी के चलते लुधियाना में डीसी ने कई स्कूलों में 11 अक्तूबर को ट्रेनिंग सेंट्रर बने होने के कारण और 14 अक्तूबर पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए विभिन्न स्कूलों की बसें और कैंपस इस्तेमाल होंगे। इसलिए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है ताकि निर्विघ्न चुनाव हो सके।
यह स्कूल हैं शामिल
1 गुरु नानक पब्लिक स्कूल, सराभा नगर, लुधियाना
2 ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल, गिल रोड, लुधियाना
3 ए.एस. मार्डन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, मालेरकोटला रोड, खन्ना
4 एसजीजीएसएस स्कूल, गौंदवाल
5 शहीद सुरिंदर सिंह गर्वनमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़के) मलौद
6 एसएसडी गर्वनमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़के) माछीवाड़ा
7 सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़के (सिधवां बेट)
8 बीसीएम स्कूल शास्त्री नगर लुधियाना
9 डीएवी पब्लिक स्कूल बीआरएस नगर लुधियाना
10 डीएबी पब्लिक स्कूल पक्खोवाल रोड लुधियाना
11 अमृत इंडो कैनेडियन एकैडमी, लाधियांम
12 माउंट इंटरनैशनल स्कूल, सिधवां कैनाल एक्सप्रैस वे,नजदीक टिब्बा ब्रिज लुधियानाट
13 वर्धमान इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल, सैक्टर-38 चंडीगढ़ रोड, लुधियाना
14 सत्तपाल मित्तल स्कूल, अर्बन एस्टेट दुग्गरी लुधियाना
15 सप्रिंग डेल पब्लिक स्कूल, शेरपुर चौक, लुधियाना
16 बाल भारतिय पब्लिक स्कूल, अर्बन एस्टेट दुग्गरी लुधियाना
17 बीएसएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सैक्टर 32 चंडीगढ़ रोड लुधियाना
18 सैक्रेट हार्ट कान्वैंट स्कूल, 39 सेक्टर लुधियाना
19 डीसीएम प्रैजीडैंसी स्कूल, अर्बन अस्टैट सेक्टर 40 लुधियाना
20 सैक्रेट हार्ड कान्वैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल बीआरएस नगर लुधियाना
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here