Punjab: तहसीलों में जाने वाले दें ध्यान! इन 34 कर्मचारियों के हुए तबादले

Edited By Kalash,Updated: 07 Aug, 2025 01:17 PM

registry clerks transfer

डी.सी. ने दशकों से रजिस्ट्री क्लर्क की पोस्ट का लुत्फ उठाने वालों सहित 34 क्लर्कों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है।

लुधियाना (पंकज): पंजाब सरकार की तरफ से तहसीलों में सात वर्ष से कम नौकरी वाले क्लर्कों को रजिस्ट्री क्लर्क नियुक्त करने संबंधी लागू की नीति को अमलीजामा पहनाते हुए डी.सी. ने दशकों से रजिस्ट्री क्लर्क की पोस्ट का लुत्फ उठाने वालों सहित 34 क्लर्कों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है।

असल में सरकार की तरफ से तय किया गया था कि भविष्य में रजिस्ट्री क्लर्क की पोस्ट पर उन्हीं क्लर्कों को नियुक्त किया जाएगा जिनकी नौकरी सात वर्ष से कम होगी और इससे ज्यादा नौकरी वालों को दूसरी अन्य पोस्टों पर तैनात किया जाएगा। नवनियुक्त रजिस्ट्री क्लर्कों को 6 माह के भीतर रजिस्ट्री क्लर्क संबंधी टैस्ट पास करना अनिवार्य होगा, जिसके बाद डी.सी. हिमांशु जैन की तरफ से नई ट्रांसफर लिस्ट जारी करते हुए 34 नए क्लर्कों को रजिस्ट्री क्लर्क के पद पर तैनात कर दिया है।

जारी हुई नई लिस्ट में रजिस्ट्री क्लर्क हरीश कुमार को आरसी पूर्वी से दफ्तर तहसील पूर्वी, इंदरजीत सिंह को आरसी पूर्वी, गुरबाज सिंह आरसी वैस्ट को एस.डी.एम. दफ्तर पश्चिम और मनप्रीत सिंह को आरसी वैस्ट, संदीप कौर आरसी केंद्रीय को दफ्तर तहसील केन्द्रीय और कुलदीप कुमार को आरसी डेहलों, प्रणव कुमार को आरसी केंद्रीय, जसकिरण प्रीत सिंह रीडर तहसीलदार रायकोट, लवप्रीत सिंह आरसी रायकोट, जसवंत सिंह दफ्तर तहसील पायल, गोरवाव खुराना को आरसी पायल, हरदीप सिंह आरसी मलौद, गगनदीप सिंह तहसील खन्ना, दविंदर सिंह आरसी खन्ना, कुलदीप सिंह को फुटकल शाखा, प्रीतम सिंह आरसी समराला, कमलजीत सिंह आरसी माछीवाड़ा, राजवीर सिंह फुटकल शाखा, जगजीत सिंह को पायल, गुरप्रीत सिंह एस.डी.एम. पश्चिम, सुखप्रीत सिंह आरसी मुल्लांपुर, मोहिंदर कुमार आरसी साहनेवाल, वनीत कौशल तहसील पूर्वी, साहिल अग्रवाल रीडर जगरांव, मनप्रीत कौर आरसी सिधवां बेट, मनप्रीत सिंह तहसील जगरांव, खुशकरण सिंह आरसी तहसील जगरांव, मोहित गोयल शिकायत शाखा, गगनदीप सिंह आरसी जगरांव, सुरेश कुमार तहसील पूर्वी, प्रदीप भट्टी फुटकल शाखा, हरीश कुमार आरसी कूमकलां, सुमन रानी तहसील पश्चिम, शिव कुमार एस.डी.एम. पूर्वी दफ्तर नियुक्त किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!