Edited By Kamini,Updated: 02 Aug, 2025 07:26 PM

संदीप शुक्ला ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल पंजीकृत ऐप और नामी कंपनियों से ही उत्पादों का ऑर्डर दें।
लुधियाना : फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए बाज़ार मूल्य से कहीं ज़्यादा दामों पर विभिन्न आकर्षक उत्पाद दिखा रही हैं। विभिन्न कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ आए दिन बड़े घोटाले किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लुधियाना के डाबा इलाके से सामने आया है, जहां ग्राहक ने एक ऑनलाइन साइट पर कैमरा ऑर्डर किया और डिलीवरी मिलने के बाद जब पैकेजिंग खोली गई, तो उसमें पानी की बोतल निकली। ग्राहक कैमरे की जगह पानी की बोतल देखकर हैरान रह गया।
इस बीच, मौके पर जमा हुए लोगों ने डिलीवरी करने आए व्यक्ति को पकड़ लिया, जबकि डिलीवरी करने वाले ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह केवल कंपनी द्वारा भेजे गए ऑर्डर की घर-घर डिलीवरी करता है। इस बीच, मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता संदीप शुक्ला ने कहा है कि मामले की सूचना साइबर सेल को दी जाएगी और सत्यम चलाकर आम लोगों की मेहनत कमाई हड़पने वाली संबंधित कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संदीप शुक्ला ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल पंजीकृत ऐप और नामी कंपनियों से ही उत्पादों का ऑर्डर दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here