Edited By Kamini,Updated: 19 Jul, 2025 07:25 PM

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजना को लेकर अहम जानकारी सामने आई है।
पंजाब डेस्क : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजना को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। पीएम आवास योजना की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 31 जुलाई 2025 हो गई है। अब लोग 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने दी। प्रशासन ने जिले के सभी पात्र परिवारों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील भी की है। योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने कच्चे मकानों को पक्का करने के उद्देश्य से नए लाभार्थियों की पहचान के लिए "आवास प्लस 2024" मोबाइल ऐप को सक्रिय किया है।
अब तक लुधियाना के ग्रामीण क्षेत्रों में 39,117 लोगों ने पंजीकरण करवाया है। योजना के तहत हर गांव में सर्वेक्षण के लिए अलग-अलग सर्वेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो घर-घर जाकर मोबाइल ऐप के माध्यम से पात्र लोगों की जानकारी एकत्र कर रहे हैं। सरकार द्वारा लॉन्च किए गए "आवास प्लस 2024" और "आधार फेस आरडी" ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध हैं। इच्छुक व्यक्ति इन ऐप्स के माध्यम से स्वयं भी अपना सर्वेक्षण कर सकते हैं।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमरजीत बैंस ने बताया कि जिन जरूरतमंद परिवारों ने अब तक फॉर्म नहीं भरा है, उन्हें आवेदन करने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। सर्वेक्षकों की जानकारी संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी या मनरेगा स्कीम के जीआरएस से प्राप्त की जा सकती है। प्रशासन के मुताबिक, जिले में अब तक 37,835 लाभार्थियों का सहायता प्राप्त सर्वेक्षण और 1,282 लोगों का स्व-सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here