आज से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए चलेंगी सरकारी बसें, जानें अपने शहर का शैड्यूल

Edited By Sunita sarangal,Updated: 15 Jun, 2022 01:43 PM

schedule of volvo buses for delhi airport

4 साल से बंद दिल्ली एयरपोर्ट के लिए पंजाब वॉल्वो बसें 15 जून यानि आज से चलनी शुरू हो जाएंगी। पंजाब के मुख्यमंत्री......

पंजाब डेस्क: 4 साल से बंद दिल्ली एयरपोर्ट के लिए पंजाब वॉल्वो बसें 15 जून यानि आज से चलनी शुरू हो जाएंगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सी.एम. अरविंद केजरीवाल वॉल्वो बसों को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। इन बसों को दोपहर करीब एक बजे हरी झंडी दी जाएगी। दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाली इन बसों का किराया मात्र 1170 रुपए है, जो कि टर्मिनल से एक किलोमीटर पीछे रुकेंगी। इसी बीच पंजाब के अलग-अलग शहरों से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाली बसों का शेड्यूल भी आ चुका है, जो इस प्रकार है:-

जालंधर - सुबह 11.00 बजे, दोपहर 1.15 बजे, बाद दोपहर 3.30 बजे, शाम 7.00 बजे, रात 8.30 बजे
लुधियाना - सुबह 7.40 और 9.00 बजे
चंडीगढ़ - दोपहर 1.40 और शाम 5.50 बजे
रूपनगर - सुबह 7.40 और शाम 4.35 बजे
होशियारपुर - सुबह 6.40 बजे
कपूरथला -  PRTC सुबह 10.45 बजे
पटियाला - PRTC दोपहर 12.40 और शाम 4.00 बजे
पठानकोट - दोपहर 1.40 बजे
अमृतसर - सुबह 9.00 बजे, PRTC दोपहर 12.00 और 1.40 बजे
हेल्पलाइन नंबर - पनबस 91-8047107878
पी.आर.टी.सी. रूट 08047192131
ऑनलाइन बुकिंग - www.punbusonline.com
www.pepsuonline.com
किराया - पहले लग्जरी बसों का जालंधर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए किराया 3000 रुपये तक का था। अब करीब 1800 रुपए की बचत होगी।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!