जालंधर (सोनू): जालंधर के न्यू पृथ्वी नगर में आज उस समय भगदड़ मच गई, जब यहां एक सांभर गलियों में से होते हुए फैक्ट्री में जा घुसा।

वहीं लोगों में दहशत का माहौल पाया गया। इस मौके पर वन विभाग और पुलिस कर्मचारियों ने पकड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन सांभर छूट कर इलाके की गलियों में भाग गया।

न्यू पृथ्वी नगर निवासी राजन ने बताया कि सुबह करीब साढे 6 बजे सांभर खाली प्लाट में बैठा नजर आया, जिसकी सूचना उन्होंने विभाग सहित पुलिस कर्मचारी को दी। जिसके बाद वन विभाग और पुलिस कर्मचारियों ने लोगों की मदद से करीब 4 घंटें में सांभर को पकड़ा।

वहीं जिला विभाग की टीम सांभर को होशियारपुर के जंगलों में छोड़ने के लिए रवाना हो गई है।
Weather Report: कंपकंपाने लगी सर्दी, अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना
NEXT STORY