Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Apr, 2025 10:58 PM

स्थानीय कस्बे के एक युवक की मनीला में सड़क हादसे में मौत हो गई।
महलकलां : स्थानीय कस्बे के एक युवक की मनीला में सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवक जीवनजोत सिंह (28) करीब 2 साल पहले रोजी-रोटी की तलाश में मनीला गया था। जहां कार, बस और मोटरसाइकिल के बीच हुई दुर्घटना में इस युवक की मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
गौरतलब है कि उनके पिता की मृत्यु करीब 12 साल पहले हो गई थी। घर में रह रही अकेली मां इस घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में महलकलां सोढा के सरपंच सरबजीत सिंह ने बताया कि परिवार शव को पंजाब लाने में असमर्थ है, जिसके चलते वे केंद्र व पंजाब सरकार से बच्चे के शव को पंजाब लाने में मदद की अपील कर रहे हैं।