Edited By Vatika,Updated: 10 Apr, 2020 03:35 PM
शहर के सैक्रड हार्ट अस्पताल के डॉक्टरों सहित 18 स्टाफ के सदस्यों को सैल्फ क्वारंटाइन करने के बाद अब उनके कोरोना वायरस टैस्ट होंगे।
जालंधर(रत्ता): शहर के सैक्रड हार्ट अस्पताल के डॉक्टरों सहित 18 स्टाफ के सदस्यों को सैल्फ क्वारंटाइन करने के बाद अब उनके कोरोना वायरस टैस्ट होंगे। अस्पताल के ई.एन.टी. विभाग के सर्जन स्टाफ के सभी सदस्यों के ब्लड सैंपल लेकर खुद उन्हें स्वास्थय विभाग को सौंपेंगे।
जानकारी के मुताबित स्थानीय मकसूदां क्षेत्र का रहने वाला अरविंद्र सिंह सैक्रेड हार्ट में ओ.टी. टैक्नीशियन है और वह 3 अप्रैल को सैक्रेड हार्ट में ही बुखार व शरीर में दर्द के कारण दाखिल हुआ था जहां उसका 3 दिन इलाज चला और उसे 6 अप्रैल को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। इलाज के दौरान 3 दिन में उसके संपर्क में आने वाले डाक्टरों व पैरा-मैडीकल स्टाफ (कुल 18 लोग) ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था।