जालंधर में RTA के गनमैन द्वारा बस यूनियन नेता पर AK-47 तानने का आरोप

Edited By Mohit,Updated: 08 Feb, 2021 07:14 PM

rta gunman targets taxi union leader in jalandhar ak 47

जालंधर बस स्टेंड के सामने स्थित सिंह टूर एंड ट्रैवल के सदस्य गुरमीत सिंह औलख ने आरोप लगाया है कि........

जालंधर (पुनीत, चोपड़ा): सैकेट्री, आर.टी.ए बरजिन्द्र सिंह ने उनके गनमैनों द्वारा ए.के.-47 तानने और अन्य सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वह ए.सी.पी ट्रैफिक व सुरक्षा कर्मियों के साथ बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे रूटीन चैकिंग करने पंहुचे थे। जहां से अक्सर बिना परमिट के बसों द्वारा प्रवासियों को यू.पी व अन्य राज्यों में लेकर जाए जाने की शिकायतें मिली थी। जहां पंहुचने पर 1-2 लोग उनसे चैकिंग न करने को लेकर बहसबाजी करते हुए चैकिंग न करने को दवाब बनाने लगेे। जिस पर उनके सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका था।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि मौके पर कोई विवाद नही हुआ और चंद पलों में ही सारा मामला शांत हो गया था।  विभाग के तरफ से बस स्टैंड से अवैध तौर पर चलने वाली बसों के खिलाफ रूटीन की भांति चैकिंग जारी रहेगी और सरकार को चूना लगाने वाले अवैध बस संचालकों को बख्शा नही जाएगा। बरजिन्द्र सिंह ने गुरमीत औलख द्वारा पुलिस को दी शिकायत के मामले पर कहा कि उसके द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद व झूठे हैं।
 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!