Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Dec, 2025 12:12 AM

शहर में हर दिन हो रही लूटपाट की घटनाओं से लोगों में डर का माहौल बन रहा है। हाल ही में शहर में एक और बड़ी घटना हुई है, जहां मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने हवा में दो गोलियां चलाकर मिल्क प्लांट पर आए एक युवक से कार लूट ली।
गुरदासपुर (विनोद) : शहर में हर दिन हो रही लूटपाट की घटनाओं से लोगों में डर का माहौल बन रहा है। हाल ही में शहर में एक और बड़ी घटना हुई है, जहां मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने हवा में दो गोलियां चलाकर मिल्क प्लांट पर आए एक युवक से कार लूट ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं।
शक है कि घटना में कार छीनने वालों द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी चोरी की है और वे कार से भी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं, क्योंकि उनके पास हथियार भी हैं।
कार मालिक हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह गुरदासपुर पठानकोट रोड पर स्थित वेरका मिल्क प्लांट में सैंपल लेने आया था और जब वह बाहर निकला और कार स्टार्ट कर रहा था, तो मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए और आते ही हवा में दो गोलियां चलाईं। उन्होंने उससे कार की चाबी ली और कार स्टार्ट करके वहां से भाग गए। जिस मोटरसाइकिल पर वे आए थे, उसे वहीं छोड़ दिया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद सीनियर पुलिस अधिकारी दविंदर प्रकाश मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

