Edited By Mohit,Updated: 26 Nov, 2020 05:17 PM

जीरा-फिरोजपुर रोड पर स्थित गांव चूचकविंड के पास फिरोजपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राले..............
जीरा (अकालीयांवाला, गुरमेल सेखवां): जीरा-फिरोजपुर रोड पर स्थित गांव चूचकविंड के पास फिरोजपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राले के नीचे आकर एक्टिवा सवार भाई-बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सिविल अस्पताल जीरा से एकत्रित की जानकारी अनुसार आकाशदीप सिंह (21) पुत्र जजपाल निवासी बस्ती पूरन सिंह जीरा और उसकी बहन प्रभजोत कौर (24) उर्फ पूजा किसी काम के सिलसिले में आज सुबह करीब नौज बजे एक्टिवा और जीरा से फिरोजपुर जा रहे थे कि रास्ते में चूचकविंड के पास फिरोजपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने उनको सीधी टक्कर मारी जिस कारण दोनों भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक आकाशदीप सिंह और प्रभजोत कौर उर्फ पूजा की लाशें जीरा पुलिस ने कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।