Edited By Vaneet,Updated: 01 Jun, 2020 05:33 PM

नवांशहर में कोरोना वायरस का एक औैर पॉजीटिव केस सामने आया है। ...
नवांशहर/बलाचौर(त्रिपाठी): नवांशहर में कोरोना वायरस का एक औैर पॉजीटिव केस सामने आया है। मिली जानकारी मुताबिक बलाचौर सब डिवीजन के गांव आदोआना के दिल्ली से लौटे एक नौजवान का कोरोना वायरस टैस्ट पॉजीटिव पाया गया है। दिल्ली में काम करते इस 28 साल के नौजवान को 24 मई को गांव लौटने पर एहतियात के तौर पर उसके घर ही क्वारंटाईन करके उस पर नजर रखी जा रही थी। आज मिले केस को लेकर नवांशहर में पॉजीटिव मामलों की संख्या 111 तक पहुंच गई है।
उक्त गांव पहुंचे एस.डी.एम. बलाचौर जसबीर सिंह और एस.एम.ओ. डा. रवीन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि उक्त नौजवान को उसके घर के नजदीक ही अलग जगह पर क्वारंटाईन करने के पांच दिनों बाद 29 मई को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए थे, जिसकी आज रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति को सरकारी एंबुलेंस के द्वारा गुरू नानक मिशन चैरिटेबल अस्पताल ढाहां कलेरां की आइसोलेशन सुविधा में तबदील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नौजवान के परिवार के साथ सम्बन्धित 12 सदस्यों के एहतियात के तौर पर सैंपल लिए गए हैं जिससे उनकी सेहत सुरक्षा बारे जांच की जा सके।