Edited By Vatika,Updated: 31 Jan, 2023 01:40 PM

लड़की की मां ने पुलिस को सूचित कर शिकायत दी।
लुधियाना (मोहिनी): थाना शिमलापुरी के अधीन पड़ते क्षेत्र न्यू जनता नगर में एक नाबालिग लड़की को पिछले दो-तीन महीने से युवक डरा धमका कर अपनी हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया। आरोपी नाबालिगा को किसी से बात करने पर जान से मार देने की धमकी देता था जिसके चलते नाबालिका ने परेशान होकर आपबीती अपनी मां को बताई और लड़की की मां ने पुलिस को सूचित कर शिकायत दी।
जानकारी के मुताबिक जांच अधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि लड़की 15 साल की नाबालिगा है जिसको उक्त आरोपी प्रिंस नाम का लड़का उसे डरा धमका कर अपनी हवस मिटाता था। इस सारी घटना की जानकारी लड़की ने परिवार को दी और पुलिस ने पूरी छानबीन करने दौरान आरोपी प्रिंस कुमार पुत्र संतोष कुमार वासी लालपुर, झारखंड हाल वासी न्यू जनता नगर के विरुद्ध धारा 376, 506 आईपीसी व पोस्को एक्ट 4,6 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल लड़की का मेडिकल करवाने और डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी ।