Edited By Vatika,Updated: 25 Mar, 2023 02:00 PM

आरोपी शराब पीने का आदी है।
बहरामपुर: बहरामपुर थाना पुलिस ने 11 वर्षीय मासूम बेटी से रेप करने वाले पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर राजिंदर कौर ने बताया कि थाना अंतर्गत एक गांव की महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 13 साल पहले आरोपी कृपाल सिंह से हुई थी, जिसकी दो बेटियां हैं। आरोपी शराब पीने का आदी है।
उक्त महिला ने बताया कि 21.03.23 को वह अपने मायके घर गई थी, अगले दिन लौटने पर जब वह घर पहुंची तो उसकी 11 वर्षीय बेटी ने रोते हुए बताया कि उसके पिता कृपाल सिंह ने आज सुबह उसके साथ बहुत घिनौना काम किया । पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद आरोपी कृपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन आरोपी अभी फरार है। जल्द ही वह पुलिस गिरफ्त में होगा।