चंडीगढ़: भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के राज्य प्रधान बलबीर सिंह राजेवाल की तरफ से किसानों के नाम एक खुली चिट्ठी लिखी गई है, जिसमें उनकी तरफ से 26 जनवरी की परेड को लेकर अलर्ट किया गया है। राजेवाल ने किसानों को अफ़वाहों से बचने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को किसान दिल्ली में दाखिल नहीं होंगे, बल्कि दिल्ली के बार्डरों पर ही परेड करेंगे। बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि उस दिन लाल किले पर झंडा लहराना है, कोई कह रहा है कि संसद पर कब्ज़ा करना है और इस तरह का बेबुनियाद भड़काऊ प्रचार किया जा रहा है।
इस झूठे प्रचार ने सिर्फ़ मुझे ही नहीं, बल्कि आंदोलन में बैठी सभी किसान जत्थेबंदियों को गंभीर चिंता में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि झूठा प्रचार आंदोलन को कमज़ोर कर रहा है, इसलिए किसान शांत रह कर ही आंदोलन करें।
गणतंत्र दिवस: परेड में शामिल होंगे 321 स्कूली बच्चे और 80 लोक कलाकार
NEXT STORY