Edited By Vatika,Updated: 27 Jun, 2024 12:50 PM
: मौसम में एकाएक हुए बदलाव के चलते हुई भारी बारिश के बाद भले ही भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की साँस
लुधियाना(हितेश, विक्की, खुराना): मौसम में एकाएक हुए बदलाव के चलते हुई भारी बारिश के बाद भले ही भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की साँस ली है लेकिन बारिश के पानी की निकासी न होने की वजह से लोगों की समस्या उससे कहीं ज्यादा बढ़ गई है।
क्योंकि महानगर के कई इलाकों में बारिश बंद होने के काफी देर बाद भी पानी जमा रहने की वज़ह से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं जिससे सीवरेज व रोड जालियों की सफाई को लेकर नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है, जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मानसून के दौरान किसी भी स्थिति के साथ निपटने के लिए की गई तैयारियां मीटिंगो और काग़ज़ी कार्रवाई तक ही सीमित होकर रह गई।
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही किरकिरी
बारिश के बाद लुधियाना में पानी की निकासी न होने की समस्या की वज़ह से पैदा हुए हालातों को लेकर सोशल मीडिया पर नगर निगम की जमकर किरकिरी हो रही है। लोग इस संबंध में फोटो के साथ वीडियो अपलोड करके नगर निगम अधिकारियों पर भड़ास निकाल रहे हैं।
नुकसान का सबब बन कर आई है बारिश
बारिश का पानी जमा होने की वजह से ज्यादातर इलाकों में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है और कई जगह निचले इलाके में घरों, फैक्ट्री या दुकानों में पानी घूमने की वजह से लोगों के समान का भी काफी नुकसान हुआ है।