Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Feb, 2025 07:59 PM

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बढ़ रही भीड़ को देखते रेलवे का बड़ा ऐलान सामने आया है। बताया जा रहा है कि रेलवे ने प्रयागराज में बढ़ रही दिन-ब दिन भीड़ को देखते कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।
पंजाब डैस्क : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बढ़ रही भीड़ को देखते रेलवे का बड़ा ऐलान सामने आया है। बताया जा रहा है कि रेलवे ने प्रयागराज में बढ़ रही दिन-ब दिन भीड़ को देखते कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। जानकारी अनुसार रेलवे ने 21 फरवरी तक जखल से लुधियाना आने वाली ट्रेन (54053) को कैंसिल कर दिया है। यह बदलाव परिचालन कारणों से किए गए हैं। रेलवे ने इसके अलावा अन्य कई ऐसी ट्रेनों को रद्द किया है, जो प्रयागराज से होकर गुजरती थीं। जानकारी अनुसार रेलवे ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द कर दी हैं। कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। रेलवे ने यह फैसला ऐसे समय लिया है जब प्रयागराज में कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक फिर बढ़ी है।
इसी तरह से रेलवे ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद्द किया है, जिनमें दिल्ली-टुंडला (64584), दिल्ली-पानीपत (64533), पानीपत-दिल्ली (64534), और हाथरस किला-दिल्ली (64581) शामिल हैं। 18 फरवरी 2025 को नई दिल्ली-रोहतक (14323) और रोहतक-नई दिल्ली (14324) भी रद्द रहेंगी।