Edited By Vatika,Updated: 01 Sep, 2025 10:54 AM

पंजाब भर में लगातार हो रही भारी बारिश और विभिन्न जिलों में आई बाढ़ को देखते हुए
लुधियाना (विक्की): पंजाब भर में लगातार हो रही भारी बारिश और विभिन्न जिलों में आई बाढ़ को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 3 सितंबर तक छुट्टियां घोषित कर दीं हैं। यह फैसला छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ, पंजाब के कई हिस्सों से ये शिकायतें सामने आ रही हैं कि कुछ निजी स्कूल सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए छुट्टी के दौरान भी अपने शिक्षकों को जबरन स्कूल बुला रहे हैं। उक्त संबंध में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से छुट्टी के आदेश दरकिनार अध्यापकों को स्कूल बुलाने वाले स्कूलों को साफ कर दिया है कि अब जिला प्रशासन एक्शन लेगा।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के बावजूद अगर किसी स्कूल द्वारा शिक्षकों को उपस्थित होने के लिए मजबूर किया जा रहा है, तो ऐसे मामलों में संबंधित जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री द्वारा जारी इस सख्त रुख के बाद यह मामला अब उच्च स्तर पर पहुँच चुका है और शिकायतें सीधे उनके संज्ञान में लाई जा चुकी हैं।