Edited By VANSH Sharma,Updated: 28 May, 2025 06:25 PM

उसी दिन से उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
पंजाब डेस्क : भारतीय एम्बेसी ने बुधवार को एक अहम जानकारी सांझा करते हुए बताया कि पंजाब से ईरान गए पंजाब के तीन नागरिक 1 मई से वहां लापता है। एम्बेसी ने बताया कि इन तीनों को ढूंढने के लिए ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं और ईरानी अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है।
सुत्रों के मुताबिक, लापता होने वाले तीनों व्यक्तियों के नाम हुषणप्रीत सिंह (जिला संगरूर), जसपाल सिंह (जिला एसबीएस नगर) और अमृतपाल सिंह (जिला होशियारपुर) है। ये तीनों 1 मई को तेहरान पहुंचे थे और उसी दिन से उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
भारतीय एम्बेसी ने एक बयान में कहा कि तीनों भारतीय नागरिकों के परिवारों ने हमें जानकारी दी कि उनके परिजन ईरान यात्रा के बाद से लापता हैं। हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है और ईरानी अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

एम्बेसी ने यह भी बताया कि वे लगातार परिवारों से संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव सहायता दी जा रही है। भारतीय अधिकारियों की कोशिश है कि लापता लोगों का जल्द से जल्द पता लगाया जाए और उन्हें सुरक्षित भारत वापस लाया जाए। परिवारों को उम्मीद है कि ईरान में अधिकारियों की मदद से जल्द ही कोई अच्छी खबर मिलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here