Edited By Kalash,Updated: 17 Jul, 2025 04:43 PM

गुड़गांव में इंजीनियर के तौर पर नौकरी करता था पर बाद में वे पढ़ाई के लिए कनाडा चला गया था।
मानसा (संदीप मित्तल): करीब 11 महीने पहले स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गए मानसा के एक युवक जतिन गर्ग की वॉलीबॉल खेलते समय नदी में डूबने से मौत हो गई। वॉलीबॉल खेलते समय जतिन बॉल उठाते घटना का शिकार हो गया। कई दिनों तक उसका कोई अता-पता नहीं लगा। आखिर उसका शव करीब एक हफ्ते बाद दरिया से मिला। उसे मानसा लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना से मानसा शहर में गमगीन माहौल है और परिवार में मातम छाया हुआ है। कनाडा जाने से पहले जतिन गर्ग गुड़गांव में इंजीनियर के तौर पर नौकरी करता था पर बाद में वे पढ़ाई के लिए कनाडा चला गया था।
मृतक जतिन गर्ग के चाचा भूषण मत्ती, बलजीत शर्मा और प्रवीण टोनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जतिन गर्ग इंजीनियर था और 11 महीने पहले स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था। इस घटना के दौरान जतिन गर्ग अपने दोस्तों के साथ ओवरलैंडर पार्क में वॉलीबॉल खेल रहे थे और अचानक उनकी गेंद नदी किनारे पानी में गिर गई। जतिन ने गेंद उठाने की कोशिश की और वह नदी में बह गई। एक अंग्रेज और उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह अंग्रेज की बाहों से छूटकर पानी में बह गया और उसका कुछ पता नहीं चला।
लगभग एक हफ्ते बाद, जतिन गर्ग का शव लगभग 4 किलोमीटर दूर मैकआर्बर आइलैंड पार्क के पास नदी में मिला। मानसा में जन्मे जतिन गर्ग कैपलाबा स्थित थॉम्पसन रिवर्स यूनिवर्सिटी में चेन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे थे। वह अपने विश्वविद्यालय में अपने छात्र समूह के अध्यक्ष भी थे। उन्होंने बताया कि जतिन का शव नदी में मिला है और उसे यहाँ लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जतिन गर्ग मानसा के धर्मपाल मट्टी के पुत्र थे, जो 2004 से चंडीगढ़ में रह रहे हैं। जतिन गर्ग का अंतिम संस्कार मानसा में ही किया जाएगा। जतिन गर्ग के निधन पर मानसा के समाजसेवियों, संगठनों आदि ने मत्ती परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here