Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Jul, 2025 07:10 PM

व्यस्त दोआब नहर में एक युवक की लाश कोट फतूही के नजदीक बहती हुई दिखाई दी, जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला।
माहिलपुर : ब्यास्त दोआब नहर में एक युवक की लाश कोट फतूही के नजदीक बहती हुई दिखाई दी, जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही थाना माहिलपुर के अधीन पड़ती चौकी कोट फतूही के प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोट फतूही चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह ने बताया कि उन्हें राहगीरों ने फोन पर सूचना दी कि नहर में एक शव बह रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय दलवीर सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी महिरोवाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले वह बिंजो ठेके के पास घूमता हुआ देखा गया था। साथ ही यह भी बताया गया कि उसका अपनी पत्नी के साथ दो साल से तलाक का केस चल रहा था। उसका नौ साल का एक बेटा है, जो अपनी मां के साथ गांव चौहाल के पास रह रहा है। थाना माहिलपुर के अधीन पड़ती कोट फतूही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।