Edited By Vatika,Updated: 24 Apr, 2025 02:23 PM

यदि कोई दुकान खुली मिली तो उसे बंद कर दिया जाएगा।
पंजाब डेस्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां पूरा देश शोक में डूबा हुआ है, वहीं देशवासी इस आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। जहां विभिन्न स्थानों पर लोग सड़कों पर आकर पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं, वहीं आज पठानकोट में व्यापार मंडल ने ऐलान किया कि पठानकोट में दुकानें बंद रहेंगी, और यदि कोई दुकान खुली मिली तो उसे बंद कर दिया जाएगा।
पठानकोट के विधायक अश्वनी शर्मा भी योगदान देने के लिए पहुंचे और लोगों से अपील की कि इस संकट की घड़ी में सभी को एकजुट होकर आगे आना चाहिए। विधायक अश्वनी शर्मा ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ वह निंदनीय है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि आज पठानकोट में बंद का आह्वान किया गया है।
अगर किसी ने अपनी दुकान खोली है, तो उसे भी व्यापारियों का समर्थन करना चाहिए और अपनी दुकान बंद करनी चाहिए। इस समय हमें वोट की राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर आगे आना चाहिए, ताकि देश में जो कुछ हुआ, वह भविष्य में दोबारा न हो।