Edited By VANSH Sharma,Updated: 24 Aug, 2025 09:26 PM

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब के कई हिस्सों में पानी का स्तर बढ़ रहा है।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब के कई हिस्सों में पानी का स्तर बढ़ रहा है। आज सुबह रावी नदी में 2 लाख से ज़्यादा क्यूसेक पानी छोड़े जाने से जलस्तर काफ़ी ऊपर चला गया। इसकी वजह से नदी का पानी बाहर आने लगा और पास के गांव चक सहाई व रामपुर के घरों के नज़दीक पहुंच गया। कुछ घरों के बाहर तक पानी भर गया है।
इसी तरह नाव चलाने वाले मल्लाहों की झुग्गियों में भी पानी घुस गया। नदी के दूसरे किनारे बसे कुछ लोगों ने फ़ोन पर बताया कि उनके घरों के अंदर तक पानी भर चुका है। गांवों के आसपास पानी भर जाने से लोग परेशान हैं। उधर, नदी का पानी पास की फसलों को भी नुक़सान पहुंचा रहा है। प्रशासन का कहना है कि अगर बाढ़ जैसी स्थिति बनती है तो उससे निपटने के लिए पूरे प्रबंध पहले से ही किए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here