Punjab : पंजाब पुलिस के आरोपों पर SGPC का पलटवार, कहा....

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Dec, 2024 07:54 PM

punjab sgpc hits back at punjab police s allegations says

अमृतसर के गुरुद्वारा साहिब में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पर हुए हमले का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। सुखबीर बादल पर हुए हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) पर सहयोग न करने का आरोप लगाया था।

अमृतसर: अमृतसर के गुरुद्वारा साहिब में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पर हुए हमले का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। सुखबीर बादल पर हुए हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) पर सहयोग न करने का आरोप लगाया था। अब एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि उनकी ओर से पंजाब पुलिस को सभी सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई गई हैं।

गौरतलब है कि श्री दरबार साहिब परिसर के बाहर सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के मामले में नारायण सिंह चौड़ा को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर पंजाब पुलिस ने गंभीर आरोप लगाए थे। पंजाब पुलिस का कहना है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सुखबीर बादल पर हुए हमले की जांच में सहयोग नहीं कर रही है। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की मांग की थी।

नारायण सिंह का फिर मिला 3 दिन का रिमांड
सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह चौड़ा को आज रिमांड खत्म होने के बाद पंजाब पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच अमृतसर की जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने नारायण सिंह चौड़ा को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने नारायण सिंह चौड़ा के लिए 8 दिन के रिमांड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने सिर्फ तीन दिन का रिमांड दिया।

इस दौरान नारायण सिंह चौड़ा के बेटे बलजिंदर ने दावा किया कि चौड़ा 4 दिसंबर को हरजिंदर सिंह धामी से मिले थे। नारायण सिंह ने दुखभंजन बेरी साहिब के पास उनसे मुलाकात की थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 8 दिसंबर और 5 दिसंबर को भी नारायण सिंह चौड़ा को पुलिस ने अदालत में पेश किया था, जहां अदालत ने उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था।


 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!