Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 May, 2025 12:57 AM

अवैध माइनिंग करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए थाना सदर पुलिस ने एक टिप्पर जब्त कर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
होशियारपुर : अवैध माइनिंग करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए थाना सदर पुलिस ने एक टिप्पर जब्त कर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 मई को माइनिंग विभाग के जे.ई.-कम-इंस्पैक्टर गगनदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव मन्नण में कुछ लोगों द्वारा अवैध रुप से माइनिंग की जा रही है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा तथा इस दौरान जे.सी.बी. चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया तथा टिप्पर चालक टिप्पर को वहीं छोड़कर भाग निकला।
पुलिस ने टिप्पर की तलाशी ली, जिसमें उस संबंधी कोई कागजात नहीं मिला। सूत्रों से पता चला है कि गांव मन्नण में हो रही अवैध माइनिंग को लेकर गांव निवासी काफी समय से परेशान चल रहे थे तथा इस संबंधी किसी व्यक्ति द्वारा अवैध माइनिंग में जुटी मशीनरी की वीडियो बनाकर पुलिस के उच्चाधिकारियों को भेजी थी। इसके बाद अधिकारियों ने हरकत में आते हुए कार्रवाई के आदेश जारी किए और एक टिप्पर को जब्त करने में सफलता हासिल की।