Edited By Vatika,Updated: 17 May, 2022 12:03 PM

पंजाब में चल रहे कुंडी कनेक्शन पर भगवंत मान सरकार सख़्त दिखाई दे रही है। इ पंजाब में चल रहे कुंडी कनेक्शन पर भगवंत मान सरकार सख़्त दिखाई दे रही है।
चंडीगढ़: पंजाब में चल रहे कुंडी कनेक्शन पर भगवंत मान सरकार सख़्त दिखाई दे रही है। इसके मद्देनज़र सरकार की तरफ से राज्य भर में सख़्ती बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत बिजली की कुंडियां लगाने वाले आम लोगों के साथ-साथ अब मान सरकार की आंख पंजाब पुलिस के थानों पर भी है।
बताया जाता है कि पंजाब के 3 दर्जन थानों में बिजली के मीटर ही नहीं लगे हैं और इन थानों अंदर बिजली की कुंडी कनैक्शन लगा कर काम किया जा रहा है। अब इन थानों की बिजली काटे जाने की तैयारी की जा रही है। इस तरह राज्य के करीब 3दर्जन थानों की बिजली गुल हो जाएगी।
बता दें कि पावरकाम की तरफ से गत दिवस राज्य के डेरों में से भी बिजली चोरी पकड़ी गई है। पंजाब सरकार ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कमर कस ली है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बिजली आधिकारियों को आदेश दिए हैं कि कुंडी कनैक्शन लगाने वाले और ग़ैर कानूनी तरीके से बिजली इस्तेमाल करने वालों पर सख़्त कार्यवाही की जाए। पंजाब में गहरे होते बिजली संकट के बीच सरकार की तरफ से यह बड़ा फ़ैसला लिया गया है।