Edited By Kamini,Updated: 06 Aug, 2025 07:41 PM

पंजाब पुलिस के SHO को सस्पेंड करने का मामला सामने आया है।
मानसा : पंजाब पुलिस के SHO को सस्पेंड करने का मामला सामने आया है। मामला मानसा से है जहां पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सरदूलगढ़ थाने के एसएचओ विक्रम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार SHO पर थाने में वार्ड नंबर 11 निवासी मनप्रीत सिंह नाम के युवक की पिटाई करने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि, मनप्रीत सिंह और उसके रिश्तेदार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है था, जिसके चलते उसे थाने लाया गया था। इस दौरान SHO विक्रम सिंह और एक अन्य कर्मचारी ने दोनों की बेरहमी से पिटाई की। जिसके चलते मनप्रीत सिंह के हाथ में भी गंभीर चोटें आईं।
मनप्रीत की पत्नी सुखविंदर कौर ने इस संबंध में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज कराई, जिसके चलते मानसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को जवाब देने का निर्देश दिया। जांच के बाद एसएसपी ने एसएचओ विक्रम सिंह और एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामला बीएनएस की धारा 115(2), 118(2) और 34 के तहत दर्ज किया गया। एसएचओ अब उसी थाने की हिरासत में जा सकता है जहां वह बतौर रेजिडेंट कार्यरत था। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here