Edited By Kalash,Updated: 12 Aug, 2025 05:05 PM

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को अचानक बठिंडा का दौरा किया।
बठिंडा (विजय वर्मा): पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को अचानक बठिंडा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बठिंडा और मानसा जिले की पुलिस टीमों को ब्रीफ करते हुए कानून-व्यवस्था की स्थिति को और मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए।
डीजीपी ने अधिकारियों को नशे की सप्लाई चेन को पूरी तरह तोड़ने, गैंगस्टरबाद को समाप्त करने और लोगों के दिलों से भय खत्म करने के लिए सख्त व प्रभावी कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को हर हाल में अमन-शांति का माहौल बनाए रखना होगा, ताकि आम जनता सुरक्षित महसूस करे। आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर डीजीपी ने सुरक्षा इंतजामों पर विशेष जोर दिया। उन्होंने संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण करने, सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को हर समय सतर्क रहना चाहिए और गश्त व्यवस्था को और मजबूत करना चाहिए, ताकि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा भी की और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उनके साथ डीआईजी बठिंडा हरजीत सिंह एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल, एस एस पी मानसा भागीरथ मीणा, एसपी सिटी नरेंद्र सिंह सब सभी उच्च अधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here