Edited By Kalash,Updated: 15 Aug, 2024 11:56 AM
देशभर में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
पंजाब डेस्क : देशभर में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर केंद्र सरकार पंजाब के 22 पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब पुलिस के 2 अधिकारियों को राष्ट्रपति मेडल, 7 अधिकारियों को गैलेंट्री अवार्ड व 13 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पदक दिए गए।
आपके बता दें कि एडीजी नीरजा वोरुवुरु और एआईजी मनमोहन कुमार को राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित किया गया। वहीं एआईजी संदीप गोयल, डिप्टी सुप्ररिटेंडेंट ऑफ पुलिस बिक्रमजीत सिंह बराड़, डिप्टी सुप्ररिटेंडेंट ऑफ पुलिस राजन परमिंदर सिंह, इंस्पेक्टर पुशविंदर सिंह, सब-इंस्पेक्टर जसप्रीत सिंह, सब-इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह, कांस्टेबल सुखराज सिंह गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।
वहीं कमांडेंट जगविंदर सिंह, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस गुरबख्शीश सिंह मान, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस संजीव कुमार, इंस्पेक्टर अमरबीर सिंह, सब-इंस्पेक्टर रविंदर सिंह, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर गुरदेव सिंह, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर नरेश कुमार, इंस्पेक्टर नरिंदर कुमार, सब-इंस्पेक्टर रनजोत सिंह, सब-इंस्पेक्टर बलबीर सिंह, इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर मोहमद रमजान, सब-इंस्पेक्टर दलजीत सिंह को सराहनीय सेवाओं के लिए पदक दिए गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here