Punjab : अब इन दवाइयों को नशे के रूप में प्रयोग करने लगे युवक, ताजा मामले आए सामने

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Jul, 2024 11:05 PM

punjab now youths have started using these medicines as drugs

नशे का चलन इस कदर बढ़ चुका है कि लोग बुखार की दवाई को भी नशे के रूप में लेने लग पड़े हैं। ऐसा ही एक मामला गांव तुंगवाली का सामने आया जहां दो युवक एक खेत में पड़े हुए हैं, जिस संबंधी सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा।

बठिंडा (विजय) : नशे का चलन इस कदर बढ़ चुका है कि लोग बुखार की दवाई को भी नशे के रूप में लेने लग पड़े हैं। ऐसा ही एक मामला गांव तुंगवाली का सामने आया जहां दो युवक एक खेत में पड़े हुए हैं, जिस संबंधी सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा। जिसमें दो युवक नशें में बेहोश होकर खेतों अंदर कुछ कदमों की दूरी पर ओंधें मूंह गिरे हुए हैं। वीडियो बनाने वाले शख्स ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि वो सरपंच को मौके पर बुलाकर अस्पताल पहुंचाए। जिसके बाद गांव का सरपंच एवं अन्य लोग मौके पर पहुंचते है और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाते है। पुलिस लगातार कर रही सख्ती पर चिटटा रुकने का नाम नहीं ले रहा हालांकि बठिंडा पुलिस लगातार चिटटा तस्करों को पकड़ने में जुटी हुई है। इसके अलावा चिटटा पीने वाले युवकों को समझा कर उनका उपचार करवाने में जुटी हुई है, लेकिन उसके बावजूद चिट्टे का नशा जिले में रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!