Result: Punjab में जालंधर, लुधियाना, अमृतसर सहित 5 सीटों पर जानें किसकी जीत...किसकी हार

Edited By Kamini,Updated: 21 Dec, 2024 07:20 PM

punjab municipal election live result

पंजाब में आज 5 सीटों पर नगर नगर चुनाव की वोटिंग, जिसके नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हैं।

पंजाब डेस्क: पंजाब में नगर निगम के साथ राज्य की 44 नगर कौंसिल और नगर पंचायतों के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई जोकि शाम 4 बजे सम्पन्न हो गई है। अब इसके नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हैं। आई देखें पल-पल की अपडेट :

Resule: 

जालंधर में 7 बजे तक की काउंटिंग 

  • आप – 38
  • कांग्रेस – 17
  • भाजपा – 13

जालंधर में वार्ड नंबर 48 की काउंटिंग पर हंगामा

जालंधर में नगर निगम चुनावों की काउंटिंग के बीच बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर-48 में 1 वोट से हारने के बाद आजाद उम्मीदवार शिवनाथ शिब्बू ने अपने समर्थकों के साथ खालसा कालेज में धरना पर बैठ गए हैं। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि वोटों की गिनती में धांधली की गई है। वार्ड नंबर 48 में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार एक वोट से जीता है।PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

जालंधर :

  • जालंधर के वार्ड नंबर 8 में आम आदमी पार्टी के अमनदीप संदल ने जीत हासिल की है।
  • वार्ड नंबर 9 में आम आदमी पार्टी की वंदना जीती।
  • वार्ड नंबर 11 में आम आदमी पार्टी की कर्मजीत कौर जीती।
  • वार्ड नंबर 43 में आम आदमी पार्टी सुनीता जीती।
  • वार्ड नंबर 44 में आम आदमी पार्टी के राज कुमार राजू जीते।
  • वार्ड नंबर 52 में आम आदमी पार्टी में बलविंदर सिंह जीते।
  • वार्ड नंबर 56 में आम आदमी पार्टी में मुकेश कुमार जीते। 
  • वार्ड नंबर 74 में कांग्रेस के प्रताप सिंह जीते।
  • वार्ड नंबर 75 में कांग्रेस की रीना कौर ने जीती।
  • वार्ड नंबर 77 में रिम्पी प्रभारकर ने जीत की हासिल।
  • वार्ड नंबर 31 में आम आदमी पार्टी की अनूप कौर जीती।

अमृतसर : 

  • अमृतसर में वार्ड नंबर 68 में बीजेपी उम्मीदवार विकास गिल जीते।
  • वार्ड नंबर 72 से कांग्रेसी उम्मीदवार डॉ. अवतार सिंह जीते।
  • वार्ड नंबर 69 से कांग्रेसी उम्मीदवार परमजीत कौर जीती।
  • वार्ड नंबर 73 से कांग्रेसी उम्मीदवार कुलदीप सिंह ने जीत हासिल की।
  • वार्ड नंबर 70 से आजाद उम्मीदवार कुलदीप सिंह जीते।
  • वार्ड नंबर 71 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शमशेर सिंह संधू जीते। 
  • वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस के डॉ. शोभित ने जीत हासिल की है।
  • वार्ड नंबर 73 से कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह जीते।
  • वार्ड नंबर 74 से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार परमजीत कौर जीती।

लुधियाना :

  • लुधियाना से वार्ड नंबर 65 में कांग्रेस उम्मीदवार नवदीप कौर राजी जीती। 
  • वार्ड नंबर 91 में आम आदमी पार्टी के तजिंदर राजा की पत्नी ने जीत हासिल की। 
  • वार्ड नंबर 66 में बीजेपी के रोहित सिक्का जीते। 

माछीवाड़ा नगर परिषद के 15 वार्डों के चुनावों के दौरान 7 वार्डों में उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं और आज 8 वार्डों में हुए चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 4, कांग्रेस ने 2 और अकाली दल के उम्मीदवारों ने 2 पर जीत हासिल की है। 

जालंधर : 

  • जालंधर के वार्ड नंबर 69 में आम आदमी पार्टी की हरसिमरन कौर ने जीत हासिल की है।
  • वार्ड नंबर 76 से आम आदमी पार्टी के राजेश ठाकुर जीते।
  • वार्ड नंबर 62 में आम आदमी पार्टी के विनीत धीर जीते।
  • वार्ड नंबर 30 में कांग्रेस के जसलीन सेठी जीते।
  • वार्ड नंबर 84 में कांग्रेस के नीरज जस्सल जीते। 
  • वार्ड नंबर 23 में कांग्रेस परमजीत कौर ने जीत हासिल की है।
  • वार्ड नंबर 73 आम आदमी पार्टी के रमनदीप कौर
  • वार्ड नंबर 22 में आम आदमी पार्टी के रोबिन लव जीते।
  • वार्ड नंबर 21 में आम आदमी पार्टी की पिंदरजीत कौर की जीत हुई।
  • वार्ड नंबर 35 में कांग्रेस की हरशरण कौर जीती।
  • वार्ड नंबर 2 में कांग्रेस की हरप्रीत वालिया जीती।
  • वार्ड नंबर 39 में आम आदमी पार्टी की मनजीत कौर जीती।
  • वार्ड नंबर 41 में कांग्रेस की शबनम ने जीत हासिल की है।
  • वार्ड नंबर 49 में कांग्रेस की नेहा ने जीत हासिल की है। 
  • वार्ड नंबर 85 में बीजेपी दविंदर सोनू की जीत हुई।
  • वार्ड नंबर 40 में बीजेपी के अजय कुमार जीते।

लुधियाना :

  • लुधियाना के वार्ड नंबर 79 में बीजेपी की सिम्बू की जीत हुई। 
  • वार्ड नंबर 94 में आम आदमी पार्टी के अमन बग्गा की जीत हुई।
  • वार्ड नंबर 79 में बेजीपी की बवनीत कौर ने हासिल की जीत।
  • वार्ड नंबर 73 में बीजेपी की रुचि गुलाटी जीती।
  • वार्ड नंबर 17 में बीजेपी के उम्मीदवार जतिंदर गोरायां जीते।
  • वार्ड नंबर 81 में बीजेपी के इंदरजीत अग्रवाल ने जीत हासिल की।
  • वार्ड नंबर 80 में बीजेपी के गौरवजीत सिंह गौरा ने हासिल की जीत।

PunjabKesari

जालंधर : 

  • जालंधर के वार्ड नंबर 48 में आम आदमी के हरजिंदर सिंह की जीत हुई।
  • वार्ड नंबर 33 में आम आदमी पार्टी की अरुणा अरोड़ा की जीत हुई।
  • वार्ड नंबर 70 आम आदमी पार्टी के जतिन अरोड़ा की जीत हुई।
  • वार्ड नंबर 55 में बीजेपी के तरविंदर सोही की जीत हुई।
  • वार्ड नंबर 12 में बीजेपी के शिवम शर्मा की जीत हुई।
  • वार्ड नंबर 17 में बेजीपी उम्मीदवार सत्या देवी की जीत हुई।
  • वार्ड नंबर 25 में कांग्रेस के ऊमा बेरी की जीत हुई।

अमृतसर

  • अमृतसर में वार्ड नंबर 72 में कांग्रेस के डॉ. अवतार सिंह जीते।

PunjabKesari

  • वार्ड नंबर 2 से आम आदमी पार्टी के अमरजीत सिंह एलआईसी जीते। 

PunjabKesari

  • जालंधर के वार्ड नंबर 18 में बीजेपी कंवर सरताज की जीत हुई।
  • वार्ड नंबर 42 में आम आदमी पार्टी के रोमी वधवा ने हासिल की जीत। 
  • वार्ड नंबर 65 में कांग्रेस के प्रवीण वस्सन ने हासिल की जीत।
  • वार्ड नंबर 29 भाजपा के मीनू ढंड चुनाव जीती।
  • अमृतसर के वार्ड नंबर 69 पर परमजीत कौर पत्नी सरबजीत सिंह लाटी ने हासिल की जीत।

PunjabKesari

  • जालंधर के वार्ड नंबर 66 में कांग्रेस के बंटी नीलकंठ ने जीत हासिल की।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

  • जालंधर के वार्ड नंबर 53 में बीजेपी उम्मीदवार ज्योति ने जीत हासिल की है। 
  • वार्ड नंबर 50 में बीजेपी मनजीत टिटू ने आम आदमी पार्टी के एक्स मेयर बंटी को हराकर जीत हासिल की है।
  • वार्ड नंबर 5 में आम आदमी पार्टी की नवदीप कौर जीती।
  • वार्ड नंबर 14 में आम आदमी पार्टी बंटू सभ्रवाल ने जीत हासिल की है।
  • वार्ड नंबर 71 में कांग्रेस की उम्मीदवार रजनी बाहरी जीती।

पंजाब के पटियाला के नगर निगमों में 20 वार्डों में आम आदमी पार्टी की जीत हुई और 2 वार्डों पर कांग्रेस, 5 वार्डों पर  बाजपा ने जीत हासिल की है। तो वहीं 1 वार्ड में शिरोमणि अकाली दल की जीत हुई है।

  • जालंधर के वार्ड नंबर 72 में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हीतेश ग्रेवाल की जीत हुई।

जालंधर में बीजेपी का खाता खुला गया है।

वार्ड नंबर 64 पर बीजेपी के उम्मीदवार राजीव ढींगरा की जीत हुई। एक्स मेयर  राज को हराकर हासिल की जीत।

  • जालंधर के वार्ड नंबर 57 में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार कविता सेठी की जीत हुई।

अब तक वोटिंग की गिनती पर जालंधर में 9 वार्डों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की हैं और 1 वार्ड में कांग्रेस की जीत हुई। अब तक की गिनती में जालंधर में बीजेपी का खाता नहीं खुला है। 

PunjabKesari

 

  • जालंधर के वार्ड नंबर 58 में आम आदमी पार्टी के मुनीश जीते तो वहीं राजन अंगुराल की हार हुई।
  • जालंधर के वार्ड नंबर 28 में कांग्रेस के शैरी चड्ढा ने हासिल की जीत।

PunjabKesari

  • जालंधर के वार्ड नंबर 78 में आम आदमी पार्टी के दीपक शारदा की जीत हुई।
  • जालंधर के वार्ड नंबर 68 में आम आदमी पार्टी के अविनाश कुमार की जीत हुई।

पटियाला के नतीजों पर सबकी नजर टिकी हुई है, क्योंकि पटियाला के 60 वार्डों में 8 वार्डों के चुनाव रोक दिए गए थे।

  • पटियाला में 60 वार्डों में से 15 वार्डों पर आम आमदी पार्टी ने जीत हासिल की है।

PunjabKesari

PunjabKesari

संगरूर के दिड़बा नगर पंचायत पर आम का कब्जा

  • 13 वार्डों में से 11 वार्डों में आम आदमी पार्टी की जीत हुई।
  • Ludhiana के वार्ड नंबर 79 में बीजेपी की उम्मीदवार बबनीत कौर ने जीत हासिल की।
  • Jalandhar: वार्ड नंबर 24 में AAP अमित ढल्ल की जीत हुई।
  • हंडिआया चुनाव के वार्ड नंबर 6 में AAP उम्मीदवार की जीते।

 

PunjabKesari

जालंधर : 

जालंधर के वार्ड नंबर 1 में आम आदमी पार्टी की परमजीत कौर की जीत हुई।

भादसो नगर पंचायत 11/11

  • 5 वार्डों में आम आदमी पार्टी जीत हुई
  • 2 वर्डों में बीजेपी की जीत हुई। 
  • 1 वार्ड में शिरोमणि अकाली दल की जीत।
  • 3 सीटों पर अजात उम्मीदवारों की जीत हुई।
  • नगर कौंसिल माछीवाड़ा में आम आदमी पार्टी की जीत हुई
  • जालंधर के वार्ड नंबर 4 से AAP के जागीर सिंह जीते, वहीं वार्ड नंबर 80 से AAP के अश्वनी अग्रवाल जीते।
  • जालंधर के वार्ड नंबर 32 में कांग्रस के बलराज ठाकुर जीते।
  • होशयारपुर में महिलपुर नगर पंचायत पर आम आदमी पार्टी का दबदबा।
  • वार्ड नंबर 4,5, 6, 7, 9 पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!