Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Dec, 2025 09:42 PM

थाना बी डिवीजन के अधीन आने वाले इलाके सुल्तानविंड रोड स्थित मंदिर वाला बाज़ार में ससुराल पक्ष से तंग आकर एक नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। मृतका की शादी सिर्फ़ 10 महीने पहले हुई थी और उसने अपनी जिंदगी...
अमृतसर : थाना बी डिवीजन के अधीन आने वाले इलाके सुल्तानविंड रोड स्थित मंदिर वाला बाज़ार में ससुराल पक्ष से तंग आकर एक नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। मृतका की शादी सिर्फ़ 10 महीने पहले हुई थी और उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का बड़ा कदम उठा लिया। फांसी लगाने की जानकारी मिलते ही परिवार वालों ने उसे नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फांसी के कारण नवविवाहिता की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर जानकारी एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान 22 वर्षीय अनमोलदीप कौर के रूप में हुई है।
मृतका के पिता मनमोहन सिंह ने बताया कि उसकी बेटी की शादी केवल 10 महीने पहले हुई थी, लेकिन ससुराल वाले उसे लगातार तंग और परेशान करते रहते थे। ससुराल पक्ष के लोग अनमोलदीप को गर्भवती न होने पर अक्सर ताने मारते और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि यह शादी रिश्तेदारी में हुई थी, लेकिन फिर भी ससुराल वालों ने नवविवाहिता को इतना तंग किया कि उसने अपनी जान देने का फैसला कर लिया।
मनमोहन सिंह ने आरोप लगाया कि अनमोलदीप की सास जसविंदर कौर, ननद सनेहा और ससुर मनजीत सिंह उसे गर्भवती न होने के ताने देकर लगातार मानसिक रूप से परेशान करते थे। उन्होंने यह भी कहा कि उसका ससुर उस पर गंदी नज़र रखता था और एक बार रसोई में उसने उसे पकड़ भी लिया था। मृतका के माता-पिता ने शक जताते हुए आगे आरोप लगाया कि घटना वाले दिन भी उसे किसी गैर-कानूनी तरीके से तंग किया गया होगा या फिर कोई गलत हरकत हुई होगी।
उधर, मौके पर पहुँचे थाना बी डिवीजन के इंचार्ज ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के माता-पिता के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।