Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Dec, 2025 01:03 AM

थाना सिविल लाइन की पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें पुलिस ने गिरोह के सरगना लखविंदर सिंह लक्की को उसके साथी बलजीत सिंह राजा सहित गिरफ्तार किया।
अमृतसर (संजीव): थाना सिविल लाइन की पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें पुलिस ने गिरोह के सरगना लखविंदर सिंह लक्की को उसके साथी बलजीत सिंह राजा सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए 2 मोटरसाइकिल व 6 एक्टिवा स्कूटर बरामद किए गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है।
थाना सिविल लाइन के इंचार्ज इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने पत्रकार सम्मेलन के दौरान बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सिविल लाइन क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिस पर ट्रैप लगा दोनों को गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर अलग-अलग क्षेत्र से चोरी किए गए वहां रिकवर किए गए।