Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Nov, 2024 06:48 PM
रेलवे स्टेशन के आस पास दुकानदारों से तेजधार हथियार के बल पर नकदी छीनने के आरोप में थाना कोतवाली की पुलिस ने गैंगस्टर मोहनी गाडर को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किला मोहल्ला के रहने वाले अशोक कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया है।
लुधियाना (गौतम) : रेलवे स्टेशन के आस पास दुकानदारों से तेजधार हथियार के बल पर नकदी छीनने के आरोप में थाना कोतवाली की पुलिस ने गैंगस्टर मोहनी गाडर को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किला मोहल्ला के रहने वाले अशोक कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी से छीनी गई नकदी में से 2700 रुपए बरामद कर लिए। आरोपी को कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
सब इंस्पेक्टर धर्मवीर के अनुसार रेलवे स्टेशन रोड़ पर मार्किट के प्रधान अशोक कुमार ने शिकायत दी थी कि गैगस्टर कुछ दिन दुकानदारों को तेजधार हथियार दिखा कर उनके गल्ले से नकदी लूट कर ले जा रहा है । 23 नवंबर को भी उक्त आरोपी ने नित्यानंद स्टोर के मालिक संतोष कुमार को दातर दिखा कर उससे 5 हजार रुपए की नकदी छीन कर ले गया और उसे धमकाते हुए भाग निकले। उसके बाद आरोपी ने एक अन्य दुकानदार को भी धमकाते हुए नकदी छीनी। जिस पर सूचना मिलते ही ट्रैप लगा कर आरोपी को काबू कर लिय । इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अन्य मामलों को लेकर भी जांच की जा रही है। गौर है कि आरोपी के खिलाफ थाना जीआरपी में लूटपाट करने के आरोप में मामला दर्ज हैं। आरोपी ने पार्किंग में काम कर रहे करिंदों से तेजधार हथियार दिखा कर नकदी छीन ली थी । पुलिस आरोपी की पिछले काफी समस से तलाश कर रही थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी को प्रोडकशन वारंट पर लाकर उसको मामले में गिरफ्तार किया जाएगा ।