अंतर्राष्ट्रीय संस्था महिला काव्य मंच का पंजाब स्तरीय वार्षिकोत्सव सम्पन्न

Edited By Urmila,Updated: 12 Mar, 2023 06:08 PM

punjab level annual festival of international organization

अंतर्राष्ट्रीय काव्य संस्था 'महिला काव्य मंच' का पंजाब राज्य वार्षिकोत्सव महिला काव्य मंच की जालंधर इकाई के द्वारा कन्या महाविद्यालय के सहयोग से 12 मार्च 2023 को आयोजित किया गया।

जालंधरः अंतर्राष्ट्रीय काव्य संस्था 'महिला काव्य मंच' का पंजाब राज्य वार्षिकोत्सव महिला काव्य मंच की जालंधर इकाई के द्वारा कन्या महाविद्यालय के सहयोग से 12 मार्च 2023 को आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महिला काव्य मंच के संस्थापक श्री नरेश 'नाज़ ' जी के सानिध्य में तथा मक़ाम ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती नियति गुप्ता जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस अवसर पर श्री हेमंत गुप्ता ट्रस्टी एंड ग्लोबल एडवाइजर मकाम, तथा मोनिका ठाकुर 'सिया,' बतौर मुख्य अतिथि एवं कन्या महा विद्यालय जालंधर की  प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) अतिमा शर्मा द्विवेदी तथा श्रीमती किरण गर्ग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

PunjabKesari

इस अवसर पर मकाम इटली की अध्यक्ष करमजीत कौर राणा तथा सीआर.पी.एफ.की.डी.आई.जी. और जानी-मानी कवयित्री नीतू ने दिल्ली से विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि  के रूप में इस काव्य गोष्ठी में भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. वीणा विज 'उदित' द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। ज्योति शर्मा, अमिता अग्रवाल एवं नीरू ग्रोवर 'पर्ल' ने नरेश नाज द्वारा रचित संस्था के ध्येय गीत की मधुर प्रस्तुति की । अमृतसर ,लुधियाना ,कपूरथला, पटियाला, फाजिल्का, मलेरकोटला, बरनाला ,संगरूर, बठिंडा ,होशियारपुर, फतेहगढ़ तथा जालंधर समेत 12 इकाइयों की 60  प्रतिष्ठित कवयित्रियों ने इस काव्य गोष्ठी की गरिमा बढ़ाई। 

PunjabKesari

कन्या महाविद्यालय के परिसर में आयोजित इस काव्य गोष्ठी में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्रियों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विषय को आधार बनाकर अपनी उम्दा काव्य रचनाएं प्रस्तुत की। महिलाओं की वर्तमान स्थिति, समस्याएं , महिला सशक्तिकरण  के अतिरिक्त अनेक विषयों पर अत्यंत संवेदनशील कविताओं की प्रस्तुति ने सुंदर समा बांधा। कार्यक्रम के अंत में नरेश नाज' जी द्वारा प्रस्तुत काव्य रचना "प्यार तुम्हें कितना कृष्णा से आज बताओं राधा जी" ने पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया। डॉ. तनुजा 'तनु' की एक अलग ही विषय पर प्रस्तुत कविता 'किंपुरुष' ने महफिल में खूब वाहवाही लूटी। 

PunjabKesari

राज्य स्तरीय इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन सीमा जैन अध्यक्ष जालंधर इकाई  के निष्ठापूर्ण प्रयासों से संभव हो सका । नरेंद्र नाज  द्वारा स्थापित इस संस्था का उद्देश्य' मन से मंच तक' इस गोष्ठी में पूर्णतया सार्थक होता दृष्टिगोचर हुआ । मुख्य अतिथि मोनिका ठाकुर जी ने साहित्य व समाज की सेवा को समर्पित ऐसे भव्य आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्राचार्य प्रो (डॉ. ) अतिमा शर्मा  द्विवेदी जी ने कवियों को इस महाकुंभ की बधाई दी । महिला काव्य मंच  की ओर से हर साल अपने वार्षिकोत्सव में  दिए जाने  वाले "बेस्ट यूनिट अवार्ड'  से  इस बार महिला काव्य मंच पंजाब की ओर से जालंधर इकाई को उनकी  बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया ।

पंजाब इकाई की संरक्षक डॉ. वीणा विज 'उदित' ने नरेश 'नाज',  नियति गुप्ता, मोनिका ठाकुर, प्रिं अतिमा शर्मा द्विवेदी, किरण गर्ग, पंजाब इकाई के पदाधिकारियों  डॉ. इरादीप, प्रिं. प्रोमिला अरोड़ा, बेनू सतीश कांत, गगनदीप धालीवाल  तथा सभी कवयित्रियों को साधुवाद कहते हुए उनका धन्यवाद किया। जालंधर इकाई की प्रबंध क्षमता की सराहना करते हुए उन्होंने  सीमा जैन अध्यक्ष, परवीन गगनेजा उपाध्यक्ष, डॉ. ज्योति गोगिया महासचिव, राधा शर्मा महासचिव तथा शर्मिला  नाकरा सचिव, प्रो. सतिंदर कौर, डॉ. नीतू वैद  शर्मा का भी धन्यवाद किया। उन्होंने प्रिंसिपल अतिमा शर्मा द्विवेदी जी के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस आयोजन में हर प्रकार का सहयोग देकर इसे साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर  प्रो. सरला भारद्वाज, डॉ. नीलम जुल्का , डॉ. रेणु गुप्ता , परमजीत कौर गिल,  पंकज माहर, प्रिं. राजपाल कौर, मीनाक्षी शर्मा, डॉ. तनुजा 'तनु' इत्यादि ने भी  कार्यक्रम में सक्रिय भाग लिया। कुशलता पूर्वक मंच संचालन का दायित्व सीमा जैन, राधा  शर्मा,  शर्मिला  नाकरा  एवं ज्योति गोगिया ने निभाया। कार्यक्रम का समापन आए हुए अतिथियों तथा कवियों द्वारा सामूहिक तौर पर राष्ट्र गान के उच्चारण के साथ किया गया ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!