Edited By Vatika,Updated: 01 May, 2025 01:47 PM

पाकिस्तानी एजेंसियों की तरफ से पंजाब को दहलाने की लगातार साजिश की जा रही है
अमृतसर( नीरज): पाकिस्तानी एजेंसियों की तरफ से पंजाब को दहलाने की लगातार साजिश की जा रही है लेकिन बी.एस.एफ. की तरफ से इस साजिश को सफलतापूर्वक नाकाम किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एक बार फिर से बी.एस.एफ. अमृतसर सेक्टर की टीम ने सीमावर्ती गांव बैरोपाल के इलाके में ड्रोन से फेंकी गई एक खेत पकड़ी है, जिसमें 2 हैंड ग्रेनेड, 4 पिस्तौल 6 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस जब्त किए गए है। इससे पहले भी बीएसएफ ने सीमावर्ती गांव के इलाके में बड़ी के पकड़ी थी जिसमें 6 हैंड ग्रेनेडऔर भारी मात्रा में असला जब्त किया गया था।