कमल कौर मर्डर : भाभी के कत्ल की पहले से थी साजिश! ताजा CCTV फुटेज ने खोली पूरे मामले की परतें

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Jun, 2025 08:48 PM

there was a pre planned murder of kamal kaur

भाभी कमल कौर की हत्या के मामले में अब सामने आया है कि यह कत्ल अचानक नहीं, बल्कि पूरी तरह से योजनाबद्ध साजिश थी। आरोपी अमृतपाल सिंह महिरों और उसके साथियों ने करीब तीन महीने तक रेकी की, ताकि एक भी सुराग पुलिस के हाथ न लगे। ताजा CCTV फुटेज ने पूरे...

पंजाब डैस्क : भाभी कमल कौर की हत्या के मामले में अब सामने आया है कि यह कत्ल अचानक नहीं, बल्कि पूरी तरह से योजनाबद्ध साजिश थी। आरोपी अमृतपाल सिंह महिरों और उसके साथियों ने करीब तीन महीने तक रेकी की, ताकि एक भी सुराग पुलिस के हाथ न लगे। ताजा CCTV फुटेज ने पूरे मामले की परतें खोल दी हैं।

इस फुटेज में लुधियाना-मोगा हाईवे पर एक स्कॉर्पियो कार दिखाई दे रही है, जिसके पीछे एक दूसरी कार भी नजर आ रही है। यह गाड़ी कमल कौर की बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि वीडियो में दिख रही स्कॉर्पियो अमृतपाल की थी, जिसे उसने हरियाणा के महेंद्रगढ़ से खरीदा था। जांच में खुलासा हुआ है कि 8 जून को अमृतपाल खुद कमल कौर के घर गया, जहां उसने एक बहाना बनाया कि बठिंडा में उसकी कार की मरम्मत करवानी है और कार प्रमोशन के सिलसिले में वह साथ चले। इसी बहाने उसे फुसलाकर बाहर लाया गया।

सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल कत्ल से पहले कमल कौर की लोकेशन, दिनचर्या और रूटीन की लगातार निगरानी कर रहा था। उसका मकसद था ऐसा मौका ढूंढना जब कमल अकेली हो और कोई शक न हो। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस अब तक 5 लोगों को नामजद कर चुकी है। अमृतपाल सिंह महिरों पहले ही यूएई फरार हो चुका है, लेकिन पंजाब पुलिस ने इंटरपोल की मदद से उसे वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!