Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 May, 2025 06:13 PM

पंजाब के फिरोजपुर इलाके में कल भी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं, जबकि बाकी पंजाब में स्कूल खुले रहेंगे।
फिरोजपुर : पंजाब के फिरोजपुर इलाके में कल भी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं, जबकि बाकी पंजाब में स्कूल खुले रहेंगे। बेशक भारत और पाकिस्तान के बीच जंगबंदी हो गई है फिर भी पंजाब सरकार की ओर से सावधानियां बरती जा रही हैं। डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर दीपशिखा शर्मा ने कहा है कि जिला फिरोजपुर में हालात शांतिपूर्वक है और 12 मई को भी जिला फिरोजपुर के स्कूल बंद रहेंगे। जिला फिरोजपुर प्रशासन द्वारा वोलंटीयरली 8 बजे अपने घरों और बंजारों आदि की लाइटें बंद करने का लोगों को संदेश दिया गया।
जिला फिरोजपुर प्रशासन की ओर से लाइटें बंद रखने के दौरान लोगों को शांति पूरक तरीके से अपने घरों में रहने की अपील की गई और लोगों को बताया गया कि वह किसी भी तरह का डर ना रखें, अब हालात पूरी तरह से ठीक हैं। डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर ने कहा के जिला फिरोजपुर प्रशासन द्वारा समय-समय पर लोगों के साथ हर सूचना सांझी की जाएगी।