Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 May, 2025 09:16 PM

भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को लेकर बेशक युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन अभी भी पंजाब के कुछ इलाकों में ब्लैकआऊट जारी है।
अमृतसर : भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के चलते बेशक युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन अभी भी पंजाब के कुछ इलाकों में ब्लैकआऊट जारी है। पंजाब के अमृतसर, होशियारपुर, दसूहा इलाके में आज रात फिर से ब्लैकआऊट हुआ है।
बताया जा रहा है कि अमृतसर में रात 8.45 पर ब्लैकआऊट किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते डीसी. अमृतसर ने बताया है कि 12 मई रात 8:45 बजे आपको सायरन सुनाई देगा। हम सतर्क हैं और ब्लैकआउट शुरू कर रहे हैं। कृपया अपनी लाइटें बंद कर दें और खिड़कियों से दूर हो जाएं। शांत रहें, जब बिजली आपूर्ति को फिर से बहाल करने का समय होगा, तो हम आपको सूचित करेंगे। बिल्कुल भी घबराएं नहीं। यह पूरी तरह से एहतियात के तौर पर किया जा रहा है।